सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ. दरअसल, 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. यही वजह है कि शेयर बाजार और कमोडिटी बाजार में कारोबार बंद है. अब 26 दिसंबर यानी गुरुवार को शेयर बाजार खुलेंगे.
मंगलवार को बाजार में आई थी गिरावट
इससे पहले मंगलवार को देश के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 181.40 अंकों की गिरावट के साथ 41,461.26 अंक पर और निफ्टी 48.20 अंकों की गिरावट के साथ 12,214.55 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 41,702.98 के ऊपरी स्तर और 41,423.07 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी ने 12,283.70 के ऊपरी और 12,202.10 के निचले स्तर को टच किया.