आर्थिक संकट से जूझ रही सरकारी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया के पायलट 'मुक्ति' चाहते हैं. दरअसल, एयरलाइन के पायलटों ने सरकार से नोटिस पीरियड खत्म करने की मांग की है. इसके साथ ही बकाया भुगतान करने को कहा है.
भारतीय एयरलाइंस की यूनियन इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (ICPA) के मुताबिक कंपनी को लेकर अनिश्चितताओं के बीच पायलट इसमें काम करने की स्थिति में नहीं हैं. इस संबंध में यूनियन ने नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी को एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र में कहा गया है, ''आपका यह बयान चिंताजनक है कि अगर 31 मार्च 2020 तक एअर इंडिया का निजीकरण नहीं किया गया तो यह एयरलाइन बंद हो जाएगी.''