मलंग ट्रेलर: मैडनेस की ओवरडोज में छिपी मर्डर मिस्ट्री, 7 फरवरी खुलेगा सस्पेंस

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म मलंग का ट्रेलर सामने आ गया है. इस ड्रामा फिल्म के ट्रेलर में मैडनेस का कुछ ज्यादा ही ओवरडोज है. 7 फरवरी को रिलीज हो रही. फिल्म में एक्शन और रोमांस की ओवरडोज है.


क्या है ट्रेलर में?


ये कहानी चार लोगों की है. आदित्य रॉय कपूर के किरदार का जूनून जान लेना है वहीं दिशा का किरदार अपने हर दिन को बेहतर जीना चाहता है. अनिल कपूर के किरदार को लगता है कि शायद वो पुलिस वाले या फिर माफिया हैं. रही बात कुणाल खेमू की तो उनके पूरे ट्रेलर में 3-4 सीन हैं, जिससे समझना मुश्किल है कि आखिर वे कर क्या रहे हैं.


इस ट्रेलर में आपको सिर्फ किरदारों का जान लेने का जूनून, जरूरत, कमजोरी और मजा दिखाई देने वाला है. ट्रेलर में मर्डर और चीजों और गाड़ियों के टूटने के अलावा क्या हो रहा है, फिल्म की कहानी क्या हो सकती है, इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है.