तैमूर अली खान हमेशा लोगों से घिरे रहते हैं. फैंस के तैमूर फेवरेट स्टारकिड हैं. तैमूर को उनके फैमिली मेंबर्स के जरिए काफी लाड प्यार किया जाता है. खासतौर पर उनकी मां करीना कपूर से तैमूर को काफी पेम्परिंग मिलती है.
अब एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने तैमूर के एग्रेसिव बिहेवियर के बारे में बताया है. सैफ ने कहा कि मैं तैमूर के प्रति थोड़ा स्ट्रिक्ट होना चाहता हूं. करीना उसे थोड़ा बिगाड़ रही हैं और इसी की वजह से तैमूर ने घर में सभी पर धौंस जमाना शुरू कर दिया है.