सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन की रिलीज डेट बदली, अब इस दिन आएगी

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान लाल कप्तान में नजर आए थे, हालांकि फिल्म से उन्हें निराशा हाथ लगी थी. इसके बाद वह कई फिल्मों काम कर रहे हैं. इसमें आमिर खान के साथ विक्रम वेदा और तांडव शामिल हैं. अभी बात करते हैं सैफ की फिल्म जवानी जानेमन के बारे में.


दरअसल सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन की रिलीज डेट शिफ्ट कर दी गई है. यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. फिल्म में सैफ के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस तबु और पूजा बेदी की बेटी अलइया नजर आएंगी.


फिल्म जवानी जानेमन से अलइया बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ फिल्म में एक्सीडेंटल पिता के किरदार में नजर आएंगे. अलइया ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर जवानी जानेमन की कास्ट के साथ तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, मैंने सेट पर बहुत सारी चीजें सीखी हैं, जब मैं ऐसे स्टार्स के साथ काम कर रही थी तो ये हमारे लिए बहुता स्पेशल था.


जवानी जानेमन को सैफ अली खान को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म के सैफ के नए बैनर ब्लैक नाइट फिल्म्स के तहत बनाई जा रही है. फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ हैं.