भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरीमनाली-नैनीताल में होटल बंद करने का फैसला

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रभाव के मद्देनज़र कई तरह के एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. कई राज्यों ने अपने यहां स्कूल-कॉलेज तो पहले ही बंद कर दिए थे, अब कुछ अन्य राज्यों ने भी कड़े कदम उठाए हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में टूरिस्ट क्षेत्र माने जाने वाले मनाली-नैनीताल में होटल बंद हो रहे हैं, तो वहीं दिल्ली में चर्च भी कुछ समय के लिए बंद किया जा रहा है.


गुरुवार को किन जगहों को लेकर हुआ ऐलान?


- हवाई कंपनी स्पाइसजेट ने ऐलान किया है कि वह 30 अप्रैल तक अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर रहे हैं. 21 मार्च से ये आदेश लागू होगा और हालात सामान्य होने के बाद ही दूसरा निर्णय लिया जाएगा. इसके पहले एयर इंडिया भी कई देशों के लिए अपनी सर्विस रोक चुका है.


- उत्तराखंड के नैनीताल में 21 से 31 मार्च तक सभी होटल बंद रहेंगे. नॉर्थ इंडिया होटल एसोसिएशन के प्रवीण शर्मा ने इस बात की जानकारी दी.


- नैनीताल के अलावा मनाली में भी होटल बंद रखने का फैसला लिया गया है. मनाली होटल एसोसिएशन ने तय किया है कि तीन दिन सर्विस देने के बाद वह कोई नई बुकिंग नहीं लेंगे. 31 मार्च तक सर्विस को बंद कर दिया जाएगा.









ANI
 

@ANI



 




 

Manali Hoteliers Association: In a meeting with all tourism stakeholders, it has been decided that after three days all activities should be stopped till March 31 in view of . All members are advised not to entertain bookings till March 31.







 


56 people are talking about this


 






 



 




- दिल्ली के आर्कबिशप अनिल क्यूटो ने ऐलान किया है कि 31 मार्च तक राजधानी में सभी स्थानों पर कार्यक्रम स्थगित रहेंगे. यानी चर्च खुले रहेंगे, लेकिन लोगों को आने से मना किया गया है.


- छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि अब राज्य में अन्य राज्यों की किसी बस को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा नेशनल परमिट वाले सभी यात्री वाहनों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा.


हेल्थ इमरजेंसी-लॉकडाउन या कुछ और? कोरोना पर PM मोदी के संबोधन से लग रहीं ये अटकलें


आपको बता दें कि इसके पहले उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत एक दर्जन से अधिक राज्यों में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, मॉल (कुछ राज्यों में) को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ राज्यों में धारा 144 भी लगाई गई है, ताकि भीड़ इकट्ठी ना हो सके.


कोरोना वायरस: आधी रात को चेकिंग के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे मोदी के मंत्री, यात्रियों से की बात